कपूरथलाः खेतों में चारा काटने के दौरान आज सुबह किसान की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार किसान चारा काटने के लिए खेतों पर पहुंचा था, जहां अचानक बिजली की तार से करंट लगने उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय साबी पुत्र अर्जुन सिंह निवासी पत्ती खिजरपुर गांव लक्खन कलां के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Highlights:
- सुबह खेतों में चारा काटने गया था किसान
- करंट लगने से किसान की मौत
- एसएचओ सोनमदीप ने शव को कब्जे में लेकर की मामले की जांच शुरू
करंट लगने से किसान की हुई मौत
घटना की पुष्टि करते हुए थाना सदर की एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि गांव लक्खन कलां के खेतों में चारा काट रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद एएसआई निरवैर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि साबी के खेतों में नजदीक के खंबे से रात को बिजली की तार टूट कर गिरी थी।
थाना प्रभारी ने की मामले की जांच शुरू
सोमवार सुबह जब साबी खेतों में चारा काट रहा था तो इसी दौरान वह उसकी चपेट में आ गया। बिजली की तार से करंट लगने से उसकी की मौके पर ही मौत हो गई है। एसएचओ सोनामदीप कौर ने यह भी बताया कि फिललहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।