घटना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: थाना सिटी के अंतर्गत पड़ते चारबत्ती चौंक में बुधवार की दोपहर बड़ी संख्या में हथियारबंद व्यक्तियों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए शरेआम एक राईफल व तेजधार हथियारों से हमला करके एक फार्चुनर गाड़ी सहित तीन लग्जरी गाडिय़ां का भारी नुक्सान किया। लाखों रुपये के नुक्सान को अंजाम देकर सभी आरोपी पुलिस पार्टी के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए। थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की तलश के लिए छापेमारी शुरु कर दी है और आईपीसी कि विभिन्न धाराओं के तहत 20 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी मार्ग पर चारबत्ती चौंक के नजदीक बुधवार की दोपहर उस समय भारी दहशत फैल गई, जब अचानक तेजी से आए भारी संख्या में हथियारबंद व्यक्तियों ने एक गाड़ी को घेर कर एक बंदूक की मदद से गाड़ी के शीशों व अन्य हिस्सों पर हमला कर दिया। जिस दौरान आरोपियों ने बंदूक की बट्ट मार कर गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ दिया। इसके बाद इन आरोपियों ने शरेआम गुंडागर्दी करते हुए एक फार्चुनर गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ दिया। जिस दौरान इन आरोपियों ने मौके पर खड़ी एक सविफट कार को बंदूक की बट्ट मार कर तोड़ दिया। करीब 20-25 मिनट तक चले इस पूरे झगड़े के दौरान सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया और आसपास के दुकानदारों में भारी दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही जब सिटी पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए।
घटना स्थान पर पहुंचे डी.एस.पी सब डिवीजन सुरिंदर सिंह व एसएचओ सिटी गौरव धीर ने आस-पास के लोगों से पूरी घटना की जानकारी लेते हुए सी.सी.टी.वी कैमरों की जांच की। जांच दौरान कैमरों में पूरे घटनाक्रम का दृश्य कैद मिला। इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपी कौन थे और उन्होंने इस बड़ी घटना को क्यों अंजाम दिया, इस संबंधी जांच का दौर जारी है। फिलहाल इस घटना ने लोगों में भारी डर पैदा कर दिया है।
इस संबंधी जब एस.एस.पी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।