कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: पंजाब विधान सभा मतदान 2022 दौरान वोटरों को वोट के सही प्रयोग पर भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से वोटरों की सुविधा के लिए जारी एप्लीकेशनों के बारे में जानकारी देने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर शहरी विकास अनुपम कलेर की तरफ से एक मोबायल वैन को हरी झंडी दे कर रवाना किया गया।
इस मौके एस.डी.एम. कपूरथला डा. जैइन्दर सिंह और चुनाव तहसीलदार मनजीत कौर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि यह मोबायल वैन पूरे जिले में घूमकर सी -विजल एप को डाउनलोड करने और उसके प्रयोग के बारे में जानकारी देगी। इस ऐपलीकेशन के द्वारा लोग मतदान सम्बन्धित और विशेष कर आदर्श चुनाव सहिता सम्बन्धित किसी भी शिकायत को दर्ज करवा सकेंगे और 100 मिनट के अंदर -अंदर इसका हल किया जायेगा।उन्होंने कहा कि लोग अधिक से अधिक लोकतंत्रीय प्रक्रिया में हिस्सेदार बने, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मज़बूत किया जा सके।