सिविल अस्पताल में 5 डाक्टरों की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया
कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। गांव निजामपुर के गुरुद्वारा में बेअदबी के आरोप में गुस्साई भीड़ आरोपित युवक निर्ममता से मौत के घाट उतारा था। युवक के गर्दन, सिर और हिप सहित पूरे शरीर पर 30 से अधिक शार्प कट के निशान मिले हैं। वही, मल्टीपल इंजरी के साथ-सथ छाती में किसी तीखी चीज घुसाने का निशान भी हैं। इसके अलावा पस्लियां व फेफड़े भी टूटे हुए हैं। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। युवक का वीरवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में 5 डाक्टरों की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया।
रविवार (19 दिसंबर ) को हुई घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को 72 घंटे तक शवगृह में रखवाया था। इस दौरान उसकी पहचान न होने के कारण पुलिस ने वीरवार को 5 डाक्टरों के पैनल से उसका पोस्टमार्टम करवाया। उसके बाद शव का नगर निगम की ओर से अंतिम संस्कार करवा दिया गया। कार्यकारी एसएमओ डा. नरिंदर सिंह ने बताया कि युवक की श्वास नली कट गई थी। उसका विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है।
डीएनए के लिए दांत, बाल तथा खून का सैंपल भी लिया गया है।पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे डीएसपी सबडिवीजन सुरिंदर सिंह ने बताया कि युवक के फिंगरप्रिंट आधार डाटाबेस से मिसमैच हो गए थे। इश्तहारों के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद वीरवार को उसका पोस्टमार्टम करवा दिया गया। उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह कपूरथला के गांव निजामपुर के नजदीक श्री गुरुद्वारा साहिब में एक युवक के दाखिल होने के बाद उस पर बेअदबी करने का आरोप लगा था। इसके चलते गुस्साई भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में युवक की पीटकर हत्या कर दी थी। कार्यकारी एसएमओ डा. नरिंदर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए गठित किए गए पैनल में डा. तुषार वालिया, डा. अमनदीप रियाद, डा. गुरुदेव भट्टी, डा. रवजीत सिंह तथा डा. आकाशदीप थे।