रिर्टनिग अधिकारियों को 31 दिसंबर तक सभी बूथों का जायज़ा ले कर पुख़्ता प्रबंध करने के आदेश दिए
संवेदनशील बूथों की तस्दीक का काम तेज़ी के साथ पूरा करने के निर्देश
80 साल से अधिक आयु वाले वोटर घर बैठे डाल सकेंगे वोट
कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: पंजाब विधान सभा मतदान 2022 की तैयारियों सम्बन्धित आज ज़िला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिशनर श्रीमती दीप्ति उप्पल और एस.एस.पी. कपूरथला श्री हरकमलप्रीत सिंह खख की तरफ से समूह रिटर्निंग अधिकारियों, नोडल आधिकारियों और चुनाव डियूटी में तैनात स्टाफ को कहा गया है कि वह चुनाव स्टाफ के लिए तैयारी बडे स्तर पर अब से ही शुरू करे।
आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में आधिकारियों की बैठक को संबोधन करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी संवेदनशील बूथों की तस्दीक और मैपिंग करने का काम तेज़ी के साथ पूरा करे।
उन्होंने साथ ही कहा कि 31 दिसंबर तक सभी 793 पोलिंग बूथों का दौरा करके वहाँ वोटरों की सुविधा के लिए रैंप, पीने वाला पानी, बाथरूम, शौचालय, व्हील चेयर आदि का प्रबंध किया जाये। इसके इलावा चुनाव स्टाफ को कोविड प्रबंधन योजना के अंतर्गत सिविल सर्जन को कहा कि वह डियूटी पर तैनाती दौरान कोविड नियमों की पालना यकीनी बनाने के लिए विशेष टीमों का गठन करे और साथ ही पोलिंग बूथों से बायो मैडीकल वेस्ट को अमृतसर में बायो केयर एजेंसी के पास नष्ट करने की व्यवस्था करे।
उन्होंने 299 ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जो कि वैकसीनेशन की दूसरी डोज़ से वंचित है के लिए विशेष कैंप लगा कर टीकाकरण करने के आदेश दिए।उन्होंने यह भी कहा कि आदर्श चुनाव सहिंता सख्ती के साथ लागू करने के लिए स्टैटिक सरवीलैंस टीमें, वीडियो टीमें और अन्य सबंधित अधिकारी अब से ही सक्रिय हो। इसके इलावा उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से वोटरों की सुविधा के लिए जारी सी -विजिल एप डाउनलोड करके सुयोग्य प्रयोग करने के भी आदेश दिए। भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से 80 साल की आयु या ज़्यादा वोटरों को घर से ही पोस्टल बैलट के द्वारा वोट देने की सुविधा के बारे में भी उन्होंने पुख़्ता प्रबंध करने के लिए कहा। इसके इलावा जिन बूथों पर पिछली मतदान दौरान 70 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई थी, में स्वीप के अंतर्गत वोटर जागरूकता तेज करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि हर स्कूल और कालेज में 18 और 19 साल के युवा को वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड करने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएँ।
ऐस.ऐस. पी. कपूरथला श्री खख ने कहा कि पंजाब पुलिस आदर्श चुनाव सहिंता को लागू करने और सुरक्षा प्रबंधों के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से मतदान के लिए उचित सुरक्षा दस्ते तैनात किये जाएंगे। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी रिटर्निंग अधिकारी और डी.ऐस.पीज़ अपने स्तर पर बढिया तालमेल स्थापित करे। इसके इलावा चुनाव दौरान नशे और विशेष कर शराब का प्रयोग रोकने के लिए कर और आबकारी विभाग के साथ सांझी टीमें का गठन भी किया गया है। बैठक दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर शहरी विकास अनुपम कलेर, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास एस पी आंगरा, ऐस.डी.ऐम. कपूरथला डा जैइन्दर सिंह, ऐस.डी.ऐम. फगवाड़ा कुलप्रीत सिंह, ऐस.डी.ऐम. भुलत्थ शायरी मल्होत्रा, एस पी जगजीत सिंह सरोआ और दूसरे विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।