कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: जिले के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने सभी 15 पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 1284 धार्मिक स्थलों की निगरानी के लिए 15 राजपत्रित अधिकारियों (जीईओ) को तैनात किया है। डीएसपी, एसएचओ और धार्मिक स्थलों के प्रशासकों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए, एसएसपी ने कहा कि जिले में 965 गुरुद्वारे, 232 मंदिर, 34 मस्जिद और 53 चर्च हैं।
उन्होंने कहा कि इन जीईओ में पुलिस थानों को रैंक के अधिकारियों के बीच विभाजित किया गया है। प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले धार्मिक स्थलों की निगरानी सरकारी अधिकारियों की ओर से व्यक्तिगत रूप से की जाएगी। यह वरिष्ठ अधिकारी इन धार्मिक स्थलों के प्रशासकों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि गश्त व 24 घंटे सीसीटीवी परिसर के कामकाज को सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी बैठकों की विस्तृत रिपोर्ट दैनिक आधार पर अपने कार्यालय को भेजेंगे। एसएसपी ने आगे कहा कि जिले की शांति और सौहार्द बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में हो रही बेअदबी की घटनाओं को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट है।
सरकार की ओर से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए है। इसी के मद्देनजर एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह के दिश-निर्देशों पर फगवाड़ा पुलिस की ओर से शहर के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का जायजा लिया गया। मंगलवार रात को डीएसपी एचएस परमार और ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज अमन देवेश्वर ने बस स्टैंड के नजदीक श्री हनुमान गढ़ी मंदिर का दौरा किया और मंदिर की सुरक्षा का जायजा लिया।
इस मौके पर उन्होंने मंदिर प्रबंधकों से भी बातचीत की और मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए कहा। डीएसपी एचएस परमार और ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज अमन देवेश्वर ने कहा कि सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश जारी कर दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी शहर का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।