लोग भलाई की योजनाओं के लाभ के लिए मौके पर ही भरे जाएंगे फ़ार्म
कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के लोगों को लोग भलाई योजनाओं का लाभ उनके नजदीकी स्थानों पर देने के लिए लगाऐ जा रहे सुविधा कैंपों की लड़ी के अंतर्गत 16 और 17 दिसंबर को भी ब्लाक स्तर पर सुविधा कैंप लगाए जाएंगे।
डिप्टी कमिशनर कपूरथला श्रीमती दीप्ति उप्पल ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों अनुसार ज़िला और ब्लाक स्तर पर 28 और 29 अक्तूबर को कैंप लगाए गए थे, जिनका हज़ारों लोगों ने लाभ लिया था। उन्होंने बताया कि अब 16 और 17 दसबंर को ब्लाक स्तरीय सुविधा कैंप लगाए जाएंगे, जिसके लिए ज़िला प्रशासन और विभागों की तरफ से तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। ढिल्लवां ब्लाक में बी.डी.पी.ओ दफ़्तर में 16 और 17 दिसंबर, नडाला ब्लाक के लिए बी.डी.पी.ओ दफ़्तर में 16 और 17 दिसंबर को कैंप लगेंगे।
कपूरथला ब्लाक के सिधवां दोनां में 16 दिसबंर को जबकि सैदोवाल में 17 दिसंबर को कैंप लगेगा। फगवाड़ा ब्लाक के रामपुर सुन्नड़ा में 16 दिसंबर और गाँव पलाही में 17 दिसंबर में कैंप लगेंगे। सुल्तानपुर लोधी ब्लाक के लिए तलवंडी चौधरियों दाना मंडी में 16 दिसंबर को और टिब्बा दाना मंडी में 17 दिसंबर को कैंप लगेंगे।
इन कैंपों दौरान लोग 5-5मरले के प्लाट,पैंशन योजना, बिजली कनैक्शन, घरों में शौचालय, एल.पी.जी गैस कनैक्शन, सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, आशीर्वाद योजना, बच्चों की स्कालरशिप योजना, बस के पास, पैंडिंग इंतकाल केस, मनरेगा जॉब कार्ड और अनेकों अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने- अपने ब्लाकों अंदर लग रहे कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लें।