कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: इस साल की आखिरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को भाजपा के जिला पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सुना।पार्टी नेताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उमेश शारदा के निवास स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर सुनी। भजपा जिला प्रधान राजेश पासी ने कहा कि मन की बात में पीएम ने लोगों से अपील की कि नए साल को बेहतर बनाने का संकल्प लें।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना के नए वेरिएंट पर भी प्रकाश डाला और कहा कि देश में कोरोना का नया वेरिएंट आ चुका है और हमारे वैज्ञानिक इसकी रिसर्च कर रहे हैं। राजेश पासी ने कहा कि मन की बात में पीएम ने खासकर कहा कि लोगों ने मिलकर सबसे बड़ी महामारी को हराया ये जनशक्ति की ही ताकत है कि सबकी कोशिशों से हम 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सके हैं।उन्होंने कोरोना संकट से बचने की जो अपील की है, उसपर हम सबको अमल करने की जरूरत है।
इस अवसर पर भाजपा के प्रभारी शाम लाल बंसल, रमेश प्राचा, जिला महासचिव एडवोकेट चन्दर सेखर, अशोक माहला, जिला उपप्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य परषोतम पासी, जिला उपप्रधान धर्मपाल महाजन, जिला उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा, लोक सभा विस्तारक मनु धीर, जिला सचिव सुखजिंदर सिंह, संदीप वालिया, बॉबी शर्मा, रिम्पी शर्मा, कुसम पसरीचा, यादविंदर पासी, निर्मल नाहर, विक्की गुजराल आदि उपस्थित थे।