कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: आज आत्मा सिंह पंजाब अर्बन एस्टेट, कपूरथला में श्री लैम्बर कुमार संधीर जो द्वारा अपने माता-पिता श्री हरदयाल एवं उमा रानी सधोर जी की याद में एक एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में गरीब बच्चों ने भाग लिया,जोकि उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई थी। इसमें १००मीटर,२००मीटर,४००मीटर रेस करवाई गई। लगभग १०० बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में काजल, कासिबराजा, गुलशन, तनवीर सिंह, नंदिनी एवं नितिश पहले स्थान पर रहे। वीरेन, रीवा, मुस्कान, कर्ण, एवं संदीप दूसरे स्थान पर रहे। मालती, हेमराज,सोनू, चांदनी, नरेश तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को ट्राफी व नकद पुरस्कार दिया गया। इस तरह के आयोजन एक स्वस्थ समाज को स्थापना के लिए आयोजित किए जाने चाहिएं।