जालंधर। महानगर में कुछ घंटे हुई बारिश के बाद सारे शहर में जगह-जगह पानी भर गयाl वहीं, कुछ घंटों से हो रही रुक-रुककर हो रही बारिश से अब नगर निगम की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है। नगर निगम ने नालों की सफाई कराने का दावा किया था, लेकिन इस बारिश के कारण शहर के कई नाले जाम हो गए हैं।
सेंट्रल टाउन हो या दोमोरिया पुल या इकहरी पुली हो या कोई शहर का अन्य पॉश इलाका हर तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा हैl वहीं, नालियां जाम होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। हालांकि पानी लोगों के दरवाजे तक पहुंच चुका है, आलम यह था कि जालंधर के सेंट्रल टाउन सहित अन्य कई हिस्सों में दोपहिया वाहन पूरी तरह पानी में डूब जा रहे हैंl
कई वाहन तैरते हुए नजर आ रहे थे l जो निगम प्रशासन के उन दावों की पोल खोल रहा था जिसमें शहर की सफाई व सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त की बात का दावे कर रहे थे l शहर की सभी सड़कों पर पानी भर जाने से पैदल राहगीरों को जहां दिक्कत का सामना करना पड़ा, वहीं कई जगह ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।