अब तक 5 कांग्रेसी लीडरों ने ठोका सेंट्रल के के टिकट पर दावा
अब महेंद्र सिंह गुल्लू तथा जिमी कालिया पहुंचे चंडीगढ़.. पढ़ें पूरी खबर….
जालंधर/अनिल वर्मा/वरुण अग्रवाल। जालन्धर सैंटर हल्के में कांग्रेसी लीडर टिकट हासिल करने के लिए मौजूदा विधायक राजिन्द्र बेरी की खुलकर बगावत कर रहे हैं। आज पंजाब कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में 2 कांग्रेसी लीडरों ने सैंट्रल हलके से टिकट का दावा ठोक दिया है। जिनमें पंजाब एग्रो एक्पोर्टस कारपोरेशन लिमिटिड के डायरैक्टर एवं पार्षद महिंद्र सिंह गुल्लू ने हाईकमान को अपने बायोग्राफी भेज सैंट्रल हल्के से टिकट का दावा ठोका है, इसके साथ ही कांग्रेसी लीडर जिम्मी कालिया ने भी सैंट्रल हलके की टिकट पर अपना नामांकन भरते हुए रिकार्ड वोट हासिल करने का दावा किया है। इसके अलावा कई कांग्रेसी लीडर इस टिकट को हासिल करने के लिए चंडीगढ़ के खूब चक्कर लगा रहे हैं। हाईकमान से जुड़े एक सुविज्ञ सूत्र ने कहा कि इस बार सैंटर हल्के से मौजूदा विधायक राजिन्द्र बेरी की टिकट काटी जानी तय है उनकी जगह नए चेहरों पर मंथन चल रहा है।
बता दें कि बेरी के विधायक बनने के बाद सूर्या एन्कलेव, गुरु गोबिंद सिंह एवन्यू के अलाटी एनहांसमैंट स्कीम तथा काजी मंडी तक अप्रोच रोड क्लियर करवाने के लिए खासे नाराज हैं इलाका निवासियों का आरोप है कि कांग्रेस मनोपली में भी जमीनीस्तर पर लोगों के काम नहीं करवा पाए। इसी जगह सीवरेज लीकेज को लेकर लोग पिछले दो सालों से खून के आंसू रो रहे हैं मगर विधायक राजिन्द्र बेरी ने यहां लोगों का हाल जानने के लिए एक बार भी दौरा नहीं किया।
कोरोना महामारी दौरान सरकारी राशन के गबन तथा चहेतों को राशन बांटने के लिए भी विधायक राजिन्द्र बेरी की खूब किरकिरी हो चुकी है। इसी के साथ शहर में सबसे अधिक अवैध निर्माण भी बेरी के हल्के में ही हुए मगर बिल्डिंग विभाग को बेरी ने यहां कोई कारवाई नहीं करने दी जिससे रिहायशी इलाकों में खुली दुकानों से भी सैंट्रल टाऊन निवासी बेरी के खिलाफ चल रहे हैं। बेरी के करीबी रहे मेयर जगदीश राजा भी बेरी के काम से खुश नहीं है और उन्होने भी बेरी को अयोगय विधायक घोषित करते हुए खुद इस टिकट पर दावा ठोका है।