जालंधर/वरुण अग्रवाल/अनिल वर्मा। जालन्धर वार्ड नंबर 66 से आजाद उम्मीदवार दविंदर सिंह रौनी ने आज अपने पार्षद बनने के चार साल पूरे होने पर वार्डवासियों का धन्यवाद करते हुए 200 से अधिक बुढ़ापा एवं विधवा औरतों को पैंशन स्कीम का लाभ दिलवाया।
उन्होने कहा कि चुनाव से पहले वार्डवासियों से जितने भी वायदे किए थे लगभग सभी पूरे किए। चार सालों दौरान वार्ड में कई विकासकार्य करवाए गए जिसमें कई इलाकों की टूटी सड़कों को दोबारा बनाया गया।
सीवरेज पाईप का काम तथा स्ट्रीट लाईट को सही तरीके से लगवाना एहम रहा। यह सारे विकासकार्य वार्डवासियों के सहयोग से ही संभव हुए। आज गुरु रविदास मंदिर गोपाल नगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इलाकावासियों ने दविंदर सिंह रौनी के कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर उन्हे बधाई दी और केक काट कर शुक्रिया अदा किया। इस दौरान पार्षद दविंदर सिंह रौनी ने कहा कि वह अपने वार्ड में इसी तरह विकासकार्य जारी रहेंगे।
इस मौके पर पार्षद दविंदर सिंह रोनी के साथ पत्नी सिमरोनी, अजय यादव ,आशा रानी, रमेश चड्डा ,तरसेम लाल, सुरेंद्र कुमार ,उर्मिला, किरण, सुनीता रानी ,विना , नीना ,इकबाल कौर ,सोनिया , अनामिका ,प्रथम, शेफाली, न अन्य मौजूद थे ।