चंडीगढ़। अवैध रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पंजाब में छापामारी कर रही है। टीम ने रेत माफिया भूपिंदर सिंह हनी के मोहाली स्थित होम लैंड हाइट सहित उससे जुड़े परिसरों पर छापामारी की है। एएनआइ ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।
छापे के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। अभी इस संबंध में कोई भी अफसर कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी के दस ठिकानों पर छापामारी की है। हनी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।