जालंधर (वरूण)। पंजाब सरकार द्वारा जेल में सुधारों के क्रम में मॉडर्न जेल कपूरथला में सोमवार को ‘रेडियो उजाला’ की शुरूआत अतिरिक्त डीजीपी जेल परवीन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।
इस ‘रेडियो उजाला’ को जेल में बंद कैदिओ की तरफ से प्रसारित किया जायेगा। रेडियो उजाला के लिए अति आधुनिक स्टूडियो भी तैयार किया गया है।
जिसमें महान गायकों के चित्र भी लगाए गए है। चित्रों में लता मंगेशकर, गज़ल गायक जगजीत सिंह, मुहम्मद रफी जैसे महान कलाकार है। मॉडर्न जेल में सुरिन्दर सिंह सैनी DIG हैडक्वाटर, अमनीत कौंडल DIG हैडक्वाटर सहित अतिरिक्त डीजीपी ने कहा कि पंजाब की अन्य 6 जेलों में भी ‘रेडियो उजाला’ शुरू किये गए है। जिनमें रोज़ाना की 3 से 4 घंटे तक प्रोगाम होंगे।
डीआईजी ने कहा ज्यादातर लोग अपनी गलती करने के कारण जेल आते है। हम उनको सुधारकर दोबारा मुख्य धारा में लाने के लिए सामाजिक और आर्थिक विकास में भागीदार बनाने के मकसद के साथ यह सेवा शुरू की है। इस सेवा को इंडिया विजन फाउंडेशन और एचआर टूलज़ की सहायता के साथ शुरू किया गया है। जेल के सभी वार्डों और बैरकों को रेडियो के साथ जोड़ने के लिए स्पीकर लगाए गए हैं। सिन्हा ने यह भी कहा कि बंदियों की तरफ से पेश किये प्रोगाम की रिकार्डिंग उनके परिवारों को भेजी जाएगी।
कपूरथला मॉडर्न जेल में रेडियो उजाला के आगाज़ समय पर पहला प्रोगाम रेडियो जॉकी मेघना और लखविन्दर सिंह ने पेश किया। इसके इलावा बंदियों की तरफ से संस्कृतिक प्रोगाम भी पेश किया गया। इससे पहले एसएसपी कपूरथला की तरफ़ से एसपी जगजीत सिंह सरोआ, जेल सुपरडैंट गुरनाम लाल ने अतिरिक्त डीजीपी जेल सिन्हा और अन्य उच्च आधिकारियों का स्वागत किया और पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी की तरफ से उनको गार्ड आफ आनर भी पेश किया गया। इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।