जालंधर (वरुण)। बस बाडी फेब्रिकेशन में दुनिया भर में मशहूर सतलुज मोटर्स के संचालक विलखू परिवार को एक महीने में ही दोहरा आघात लगा है। शुक्रवार रात सतलुज मोटर्स के कुलवंत सिंह विलखू का निधन हो गया। कुलवंत सिंह विलखू की शुक्रवार रात खाना खाते समय तबीयत खराब हुई और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
इससे पहले बीती 15 दिसंबर को उनके भाई एवं सतलुज मोटर्स के एमडी दलजीत सिंह विलखू का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था। कुलवंत सिंह विल्खू के भाई नरेंद्र सिंह विलखू ने बताया कि कुलवंत सिंह विलखू को हार्ट अटैक आया था, जिसमें उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन का अंतिम संस्कार शनिवार बाद दोपहर तीन बजे हरनामदासपुरा श्मशान घाट में किया जाएगा। उनका बड़ा बेटा शिल्पकार सिंह विलखू मोटर्स में ही, है जबकि छोटा बेटा रचनदीप सिंह विलखू कनाडा में है।