जालंधर, ENS: पंजाब सरकार की तरफ से खेड्डां वतन पंजाब दीयां-2024 सीजन-3 शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर आज मशाल लेकर जालंधर पहुंचे युवाओं का डॉक्टर डीसी हिमांशु अग्रवाल ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस दौरान डीसी ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिताए ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
डीसी ने बताया कि जल्द ही इस खेल का आगाज संगरूर में होगा। डीसी ने कहाकि पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक खास उपराला किया गया था। उन्होंने कहा कि काफी खुशी होती है जब खिलाड़ी भारी उत्साह के साथ साल भर खेल के लिए तैयारी करते है। उन्होंने जब खेल का आगाज शुरू होगा तो कई खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। इस दौरान खेल ना सिर्फ भावना बढ़ती है, बल्कि नशे से युवाओं को दूर रखने का मैसेज भी लोगों में जाता है।
उन्होंने कहा कि जालंधर के बच्चे भी इस खेल में हिस्सा लेंगे और भारत का आगे जाकर नाम रोशन करेंगे। डीसी ने कहाकि यह खेल में तीन लैवल में खेला जाता है। जिसमें पहले ब्लॉक लैवल, फिर डिस्ट्रिक्ट लेवल और अंत में स्टेट लैवल पर खिलाड़ी खेलते है। इसमें हजारों की गिनती में बच्चे हिस्सा लेते है। डीसी ने कहा कि इस खेल में 15 वर्ष से अधिक बच्चे हिस्सा ले सकते है।
वहीं बच्चों को डीसी ने अपील की है कि वह नशे से दूर रहकर खेल में हिस्सा लें और फिट रहे। बता दें कि यह मशाल अमृतसर और गुरदासपुर, 23 को पठानकोट और होशियारपुर, 24 को जालंधर और कपूरथला, 25 को रूपनगर और शहीद भगत सिंह नगर, 26 को पटियाला, मलेरकोटला, बरनाला, 27 को फरीदकोट, फाजिल्का, 28 अगस्त को श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और 29 अगस्त को मानसा और संगरूर पहुंचेगी।