जालंधर। शहर के गोराया से एक दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सामने आया है। जहां, दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के गोराया फ्लाईओवर से होते हुए अमृतसर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार युवक गोराया फ्लाईओवर से अमृतसर कि ओर जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसके बाद एक युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और दूसरा युवक फ्लाईओवर के रेलिंग पर जा गिरा। जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों का शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। इसके बाद पुलिस ने कहा कि शव को कब्जे में शिनाख्त की जा रही है।