जालंधरः आधुनिक समय में नौजवानों द्वारा विदेश जाने का रुझान बढ़ता जा रहा है इसी चक्कर में अधिकतर युवा ट्रैवल एजंटों के शिकंजे में फंसकर ठगी का शिकार हो जातें हैं । एसा ही एक मामला जालंधर से सामने आया है जहां ट्रेवल एजेंट ने आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर व्यक्ति से 4.30 लाख रुपए ठग लिए। ठगी के बारे में पता लगते ही पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी।
थाना बारादरी की पुलिस ने मामले की जांच के बाद बुधवार को बाप-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान बस्ती गुजां निवासी बलजीत सिंह और उसके बेटे रमनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में बलदेव सिंह ने बताया कि उसने अपने जानकार को विदेश भेजने के लिए आरोपियों के पास फाइल लगवाई थी। इसके लिए 4.60 लाख रुपए फीस दे दी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने वीजा नहीं लगवा कर उनसे ठगी मार ली।