जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा श्री राम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक तक की रोड को नो ऑटो जोन घोषित किया जा चुका है। इस दौरान आदेश जारी हो चुके है कि नियमों की पालन न करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई का डंडा चलेगा। लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद श्री राम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक का हाल फिर से पहले जैसा हो गया है। ट्रैफिक की समस्या से लोग फिर से परेशान हो रहे है। हालात यह हो गए है कि नो जोन एरिया में लंबी लंबी ट्रैफिक की कतारें दोबारा से लगने लगी है। वहीं ऑटो चालक भी भगवान वाल्मीकि चौक पर सवारियों को बिठाने के लिए खड़े रहते है।
हैरानी की बात यह है कि भगवान वाल्मीकि चौक के सामने ही थाना 4 नंबर है। वहीं दूसरी ओर चौक पर पुलिस का नाका लगा रहता है, लेकिन उसके बावजूद ऑटो चालक मनमानी करके सवारियों को बिठाने के लिए वहां पर ऑटो रोककर खड़े रहते है। हालांकि इन एरिया को नो जोन घोषित किए जाने के दौरान ऑटो और ई रिक्शा को रोकने के लिए 5 से 6 ट्रैफिक पुलिस के नाके लगाए जाते थे। उस दौरान अगर किसी ऑटो या फिर ई रिक्शा वाले ने पुलिस को चकमा देकर एंट्री कर भी ली तो पकड़े जाने पर वह ऑटो या फिर ई रिक्शा इम्पाऊंड के आदेश जारी किए गए थे।
उस दौरान एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने कहा था कि एनजीओ की मदद से श्री राम चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक तक ट्रैफिक कोन लगेंगे ताकि राहगीरों को कोई परेशानी न आए। इसके इलावा कहा गया था कि ट्रैफिक पुलिस कुछ यूटर्न प्वाइंट्स को लेकर भी कार्रवाई की जा सकती है। क्योंकि अवैध बनाए यूटर्न प्वाइंट्स के कारण भी काफी जाम लगता है। लेकिन अभी तक श्री राम चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक तक कोई ट्रैफिक कोन भी नहीं लगा है।