जालंधर (वरूण)। क्रिकेट बल्ले बनाने वाली जानी-मानी कंपनी स्पार्टन इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) ज्योति प्रकाश का सुबह दिल का दौरा पड़ने देहांत हो गया। वह 72 वर्ष के थे। ज्योति प्रकाश खुद एक शानदार क्रिकेटर रहे। वह स्वयं को हमेशा फिट रखते थे। उन्हें क्रिकेट से इतना प्यार था कि इंडस्ट्री में भी अपने कर्मचारियों के साथ क्रिकेट खेलते थे। उनकी कंपनी में तैयार किए बल्लों की आज आईपीएल सहित विश्वभर धूम है। ज्योति प्रकाश के निधन पर पंजाब की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका बेटा कुणाल शर्मा विदेश में है। एक बेटी मोना खोसला है। कुणाल के शुक्रवार रात तक जालंधर पहुंचने की उम्मीद है। इस कारण, अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
उद्यमी ज्योति प्रकाश के बेटे अमित शर्मा, चिराग शर्मा व कुणाल शर्मा ने कहा कि उन्हें सुबह दिल का दौरा पड़ा था। बताया जा रहा है कि ज्योति प्रकाश सुबह जेल रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर में शीश नवाने गए थे। मंदिर के अंदर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया पर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। शहर भर से लोग उनके विजय नगर स्थित घर पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
शिव भक्त व क्रिकेट से अटूट प्यार करने वाले ज्योति प्रकाश हाल में दुबई गए थे। वहां कई क्रिकेटरों से मुलाकात भी की थी। ज्योति प्रकाश के परिवार को सांत्वना देने के लिए शहर के गणमान्य लोग विजय नगर स्थित घर पहुंच रहे हैं। उन्हें क्रिकेट से इतना प्यार था कि इंडस्ट्री के काम-काज के साथ क्रिकेट खेलना नहीं भूलते थे। स्वयं को फिट व खुश मिजाज रहना उनके चेहरे से पता चलता था।