जालंधर, ENS: पेरिस ओलंपिक के कुश्ती के 50 किलोग्राम के फाइनल में 150 ग्राम ज्यादा होने पर विनेश को आयोग्य घोषित कर दिया गया। जैसे ही फोगाट को इस खबर का पता चला तो वह बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि हाइड्रिडेश के चलते विनेश की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते फोगाट को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि विनेश फोगाट की हालत में सुधार हो रहा है। ओलंपिक पॉलीक्लिनिक में फोगाट आराम कर रही हैं। वहीं इस मामले को लेकर परगट सिंह का बयान सामने आया है।
परगट सिंह ने कहा कि देश वासियों को फोगाट का सपोर्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एथलीट के भार को चैक करना और उसे गाइड करना साथ में रह रहे ऑफिशियल का काम होता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के साथ रहे ऑफिशियल का इसका ज्ञान भी होता है। परगट सिंह ने कहा कि खिलाड़ी का मैच से पहले इसलिए ही भार चैक किया जाता है। परगट सिंह ने कहा कि फोगाट सिल्वर मेडल के लिए डिज़र्व करती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को सपोर्ट करना चाहिए।वहीं भारतीय हॉकी टीम को जर्मन से मिली हार के बाद परगट सिंह ने कहा कि कहीं ना कहीं आपका गुडलक की काम करता है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने काफी मेहनत करते अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने कहा कि चार टीमों में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता। ऐसे में जब आपको सुनहरी मौका मिलता है तो उसे इस्तेमाल कर लेना चाहिए। अगर वह मिस हो जाए तो मैच पर असर आता है। चार टीमों के बीच मैच के दौरान टीमों में कोई ज्यादा अतंर नहीं होता। हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि जर्मन की टीम काफी टाइट हॉकी खेलती है, जबकि स्पेन की टीम ओपन हॉकी खेलती है ऐसे में ब्रांज मेडल जीतने की उन्हें टीम से उम्मीद है।