जालंधर, ENS: थाना 3 के अंतर्गत आते दमोरिया पुल के पास किशनपुरा रोड पर देर रात करीब 11 बजे के एक्टिवा सवार झपटमार जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। जोमैटो डिलीवरी बाय ने लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की लेकिन एक्टिवा की रफ्तार ज्यादा होने के कारण झपटमार भागने में कामयाब हो गया, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना 3 की पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित वरुण ने बताया कि वह जोमैटो में डिलीवरी का काम करता है। वह रात को किशनपुरा रोड के पास ऑर्डर लेने के लिए आया हुआ था। उसने ऑर्डर देखने के लिए मोबाइल को जेब से निकला तों उसी दौरान एक्टिवा सवार युवक हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया।
उसने बताया कि झपटमार की एक्टिवा की रफ्तार ज्यादा थी। उसने शोर भी मचाया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची थाना 3 की पुलिस बयान लेने के बाद सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई।