जालंधर: महानगर में आए दिन होने वाली वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला जालंधर के गदईपुर मार्कीट से सामने आया है। जहां वारदात करते हुए 3 लुटेरों में से एक को पहचानने पर लुटेरे ने युवक की दुकान पर बदमाश भेजकर उस पर हमला करवा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों के पास तेजधार हथियार थे जबकि एक युवक के पास पिस्तौल होने के भी आरोप लगाए गए हैं। मामले की जानकारी देते हुए मुनीश पुत्र संजय निवासी रोज गार्डन नजदीक रंधावा मसंधा ने बताया कि वह गदईपुर मार्कीट स्थित आर.एस. इंटरप्राइजेज नाम की मोबाइल शॉप पर काम करता है।
उसने कहा कि 29 सितम्बर की दोपहर जब वह दुकान के बाहर खड़ा था तो एक्टिवा सवार 3 लुटेरों ने एक राहगीर का मोबाइल लूट फरार हो गए जिसमें से एक को को उसने पहचान लिया था जिसका नाम सूरज है। सूरज नाम के लड़के ने भी देख लिया था कि मुनीश ने उसे पहचान लिया है जिसके करीब डेढ़ घंटे बाद ही सूरज ने मुनीश की दुकान पर करीब आधा दर्जन बदमाश भेज दिए जिनके हाथों में तेजधार हथियार और पिस्तौल थी।
मुनीश ने जानकारी देते हुए बताया कि पिस्तौल लेकर आया युवक दुकान के बाहर था लेकिन अंदर घुसे बदमाशों ने आते ही गाली-गलौच शुरू कर दिया । इस दौरान एक युवक ने बीच- बचाव की कोशिश करनी चाही तो आरोपियों ने उसे दातर मारने की कोशिश की। बदमाश मुनीश को जबरदस्ती दुकान से बाहर ले आए जिसके बाद उसके साथ मारपीट की और पुलिस में सूरज की पहचान बताने पर उसे जान से धमकी दी गई। मुनीश के साथ मारीपट करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। घायल पीड़ित को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है और फोकल प्वाइंट चौकी की पुलिस को इस संबंधी शिकायत दे दी गई है।