जालंधर, ENS: थाना दो के अंतर्गत आते भगवान वाल्मीकि गेट के पास महिला बच्चों के लिए बेकरी से केक लेने के लिए गई। इस दौरान जब वह दुकान से केक ले रही थी तभी चोर एक्टिवा के पास आए और एक्टिवा की डिग्गी खोलकर उसमें से बैग निकाल कर फरार हो गए। घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना 2 की पुलिस को दी चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई।
मोहल्ला करार खां की रहने वाली जैस्मीन कौर नरूला ने बताया कि वह बच्चों के लिए बेकरी से केक लेने के लिए गई थी। वह बेकरी में जाने से पहले एक्टिवा को बाहर लगाकर चली गई। वह समान लेने के करीब 10 मिनट बाद वह वापस लौटी तो उसकी एक्टिवा की डिग्गी खुली हुई थी। जब उसमें डिग्गी में देखा बैग गायब था। इस दौरान चोर एक्टिवा की डिग्गी में पड़े बैग को चुराकर फरार हो चुका था। उसने बताया बैग में करीब 15 हजार रुपये नगदी और दस्तावेज है।
चोरी के बाद उसने आस पास चोर को ढूंढने के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लेकिन कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद उसने चोरी के शिकायत थाना दो की पुलिस को 2 चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई। पीड़ित ने कहा कि जिस तरह आए दिनी चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। उससे साफ जाहिर होता है कि उसने चोरों के मन में पुलिस का डर नहीं रहा है। पुलिस को अपनी गश्त बढानी चाहिए ताकि चोरों के मन में पुलिस का डर बना रहे और वारदातें कम हो सके।