जालंधर, ENS: पंजाब में लगातार बिजली विभाग द्वारा गलत बिल आने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला फिल्लौर के गांव गन्ना से सामने आया है। जहां पिछले 2 महीने से बंद पड़ी कलश फूड फैक्ट्री को पावरकॉम ने 55 हजार का बिजली का बिल भेजा दिया। गौर हो कि 2017 से गांव में सॉस, और जैम बनाने वाली कलश फूड का 2 माह पहले बिजली कनेक्शन काटने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश जारी किए थे। बोर्ड के आदेश के बाद 27 जून को पावरकॉम ने ही फैक्ट्री का कनेक्शन काटा था।
बिजली न होने कारण फैक्ट्री बंद कर दी गई थी। आज सोमवार को फैक्ट्री मालिक रजनीश गर्ग को 55 हजार का बिल मिला। रजनीश गर्ग ने कहा जिस समय फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन काटा गया था, उसके बाद एक पिछला बिल आया जिसका भुगतान उन्होंने करवा दिया था। बिजली न होने से उन्होंने फैक्ट्री बंद करने का फैसला कर लिया था और पिछले दो महीने से फैक्ट्री बंद पड़ी है।
बिल आने की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारी से की तो उन्होंने कहा एवरेज बिल जनरेट हो गया होगा। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है। गांव गन्ना में 2017 से कलश फूड फैक्ट्री चल रही थी, जिससे प्रोसेस्ड फूड तैयार किया जाता था। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने 7 जून को अंडर सेक्शन 33 ए वाटर (प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ पाल्यूशन) एक्ट 1974 के तहत पावरकॉम को बिजली सप्लाई रोकने के आदेश जारी किए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पावरकॉम के एक्सईएन सुखबीर सिंह 26 जून की देर शाम अपनी टीम के साथ आए और बिना बताए फैक्ट्री का कनेक्शन काट गए थे।