जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वालों को भले ही पुलिस काबू कर रही है, लेकिन उसके बावजूद लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातों का ग्राफ कम नहीं हो रहा। बेखौफ लुटेरे सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला ढन्न मोहल्ले से सामने आया है।
जहां गली में एक एक्टिवा व्यक्ति एक्टिवा पर बैठकर मोबाइल देख रहा होता है। इस दौरान बाइक सवार लुटेरा आता है और उसका फोन खींचकर फरार हो जाता। इस घटना के दौरान गनीमत यह रही कि फोन स्नेचर के हाथ नहीं आता, बल्कि वह उसके हाथ से छूटकर नीचे जमीन पर गिर जाता है।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि एक्टिवा पर सवार व्यक्ति मोबाइल देखने में व्यस्त होता है। इस दौरान गली में बाइक सवार युवक आता है और होशियारी दिखाते हुए वह व्यक्ति से फोन छीनकर जैसे ही फरार होने लगता है फोन हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाता है। जिसके बाद मोबाइल मालिक अपना फोन जमीन से दोबारा उठा लेता है।