जालंधर, ENS: कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से फिल्म रिलीज से पहले विवादों में घिरती जा रही है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ अगले महीने 6 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भी फिल्म पर सिखों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
वहीं इस फिल्म को लेकर जालंधर के एमबीडी मॉल स्थित पीवीआर में सिख जत्थेबंदियों की ओर से इस फिल्म का विरोध किया गया। इस फिल्म में कंगना रनौत की ओर से इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई गई है। जिसमें सिख समुदाय के बारे में गलत टिप्पणियां की गई है। जिसको लेकर आज सिख जत्थेबंदियों की और इस फिल्म का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म को हम पूरे देश में भी लगने नही देंगे। और साथ ही इस मामले को लेकर जालंधर में कंगना रनौत के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया जायेगा।
जानकारी देते हुए सिख ताजमहल कमेटी के पदाधिकारी हरपाल सिंह चड्ढा ने बताया कि इस फिल्म में सिखों पर हुए अत्याचारों को दर्शाया गया है। यह फिल्म वह सिख विरोधी है। इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत पहले भी कई बार सिख समुदाय के खिलाफ बयान बाजी कर चुकी है जो कतही बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को वह पंजाब भर में नहीं लगने देंगे और ना ही रिलीज करने देंगे। हरपाल चड्ढा ने कहा कि आज पुलिस कमिश्नर के पास जाकर इस फिल्म के विरोध में अभिनेत्री कंगना रनौत पर मामला भी दर्ज करवाने की अपील की जाएगी।
दूसरी ओर एसीपी स्पेशल ब्रांच बरजिंदर सिंह ने कहा कि इस फिल्म को प्रशासन की ओर से पहले ही लगे नहीं दिया जा रहा। पीवीआर मॉल के पदाधिकारी से बात करके रोकने का आश्वासन दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वह फिर से आश्वासन देते ह कि इस फिल्म को यहां नहीं लगे दिया जाएगा।