जालंधरः कल से नवरात्र शुरु होने जा रहै हैं, जिसके मद्देनजर रेल विभाग ने माता बैष्णों देवी के भक्तों को राहत देते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेनों में वेटिंग 400 के आसपास है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नवरात्र के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में पांच गुना तक बढ़ी है। ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। ये ट्रेनें दशहरा और दीवाली तक चलाई जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक यह ट्रैनें धनबाद से जम्मू तवी 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार सुबह 10:10 बजे चलकर अगली रात 10:40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में जम्मू तवी से धनबाद (03310) के लिए 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को जम्मू से रात 11:25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर को 2 बजे धनबाद पहुंचेगी।
माता वैष्णो देवी के लिए चलने वाली स्पेशल गाड़ी पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला छावनी, पानीपत, सोनीपत, पुरानी दिल्ली, टुंडला, गोबिंदपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, देहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमोह रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
बता दें कि कैंट स्टेशन पर चल रहे काम के कारण 62 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं ओर 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। शान-ए-पंजाब और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रैनें 9 अक्टूबर तक कैंट व जालंधर स्टेशन पर नहीं आएंगी। ये ट्रेनें फगवाड़ा तक ही आएंगी।