जालंधर, ENS: महानगर में पुलिस ने वेब पोर्टल की आड़ वसूली करने और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। हाल ही में पुलिस ने पवन वर्मा और मुनीश तोखी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया था। एक पत्रकार को पैसे लेने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, जबकि उसका साथी अभी भी फरार चल रहा है। वहीं अब पुलिस ने वेब पोर्टल के कर्मी को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने उसके साथ मिलकर काम करने वाले सेंट्रल टाउन में स्थित मशहूर मोबाइल विक्रेता के बारे में भी पता चला है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारी से पत्रकार से अवैध हथियार बरामद होने की बात की गई तो उन्होंने कहाकि अभी व्यक्ति से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि है व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।