जालंधर, ENS: पंजाब सरकार यातायात नियमों को लेकर 18 साल से कम उम्र के बच्चों के वाहन चलाने के मामले में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जिसके चलते आज पुलिस ने पटेल चौक पर सुबह नाकेबंदी करके चालान काटे थे। इसके बाद पुलिस ने अंडरएज ड्राइविंग पर नकेल कसते हुए दोपहर को हीट 7 रेस्टोरेंट के पास से लेकर एपीजे कॉलेज और मॉडल टाउन रोड पर स्पेशल नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने 35 लोगों के चालान काटे। वहीं 5 वाहनों को जब्त किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान का प्राथमिक उद्देश्य अंडरएज ड्राइविंग को रोकना और सड़क से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता बढ़ाना है। वहीं कमिश्नरेट पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को तब तक दोपहिया या 4 पहिया वाहन चलाने से रोकें, जब तक कि वे वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त नहीं कर लेते।