जालंधर, ENS: कैंट स्टेशन और रामामंडी ओवरब्रिज के पास के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरविंदर सिंह पुत्र स्व. कृष्ण सिंह निवासी मोहल्ला कोट रामदास के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना जालंधर जीआरपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टर्माटम के लिए रखवा दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी कैंट चौकी के इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर एक व्यक्ति का कटा हुआ शव मिला है। जिसके बाद तुरंत टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया था। पुलिस का कहना हैकि मृतक ने सुसाइड किया या फिर ये हादसा था, इस मामले की जांच जारी है।