जालंधर, ENS: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर और आप पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक मित्तल को उप राष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) की प्रतिष्ठित परिषद के तौर पर सदस्य नियुक्त किया गया। उपराष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति शिक्षा, योजना और आर्किटेक्चर में सदस्यता मिलने पर डॉ. अशोक मित्तल ने कहा कि (एसपीए) परिषद में सदस्य के तौर पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और एसपीए परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रधान द्वारा भी डॉ. मित्तल को इसके लिए शुभकामनाएं दी गई और देश की शिक्षा को आगे ले जाने को कहा। गौर हो कि प्लानिंग और आर्किटेक्चर विद्यालय संसद के एक अधिनियम के माध्यम से बनाया गया है।
यह भारत में आर्किटेक्चर के लिए प्रमुख संस्थान हैं। फिलहाल स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के देश में 3 परिसर है। जिसमें एक नई दिल्ली, दूसरा भोपाल एमपी और आखिरी विजयवाड़ा में है। ऐसे में सरकार इसका और विस्तार करना चाहती है। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर राष्ट्रीय महत्व के संस्थान हैं। जो कि नियोजन, आर्किटेक्चर और डिजाइन क्षेत्र में की पढ़ाई को लेकर सबसे आगे है।