सरकारी सील तोड़ कर फिर किया जा रहा था काम, तीसरी बार लगाई सील
जालंधर/अनिल वर्मा: लाडोवाली रोड पर स्थित होटल एजीआई के सामने बन रही विवादित इमारत के मामले में निगम प्रशासन का शराब कारोबारी ने अपनी ऊंची पहुंच के चलते एक बार फिर मुंह काला कर दिया है। यहां बन रही अवैध इमारत का काम निगम प्रशासन द्वारा अनगिनत बार बंद करवाया और इसे 2 बार सील किया गया, मगर शराब कारोबारी ने अपने नेताओं की ऊंची पहुंच के बूते दोनो बार सरकारी सील तोड़ कर काम जारी रखा।
जानकारी अनुसार नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की ओर से इस विवादित बिल्डिंग को पहली बार 13 जनवरी 2023 को सील किया गया था। मगर इसके बाद भी चोर दरवाजे से काम जारी रहा। खुलासा होने के बाद बिल्डिंग विभाग के एटीपी सुखदेव वशिष्ट की ओर से 17 जून 2024 को इस बिल्डिंग को दूसरी बार सील कर दिया गया। इस बार भी शराब कारोबारी ने निगम प्रशासन द्वारा लगाई सरकारी सील को तोड़ कर कमर्शियल निर्माण जारी कर दिया।
मामले संबधी बीते दिनों सीएम भगवंत मान को एक शिकायत भेजी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि शराब कारोबारी एक नेता के कंधों पर चढ़कर निगम प्रशासन का मुंह काला कर डरा रहा है कि अगर मेरी बिल्डिंग के खिलाफ कोई कारवाई करेगा तो नतीजा भुगतने के लिए भी तैयार रहेगा। इसी बूते बिल्डिंग को लगी सरकारी सील तोड़ कर वहां सरेआम बिल्डिंग बनाने का काम किया जा रहा है। यह शिकायत जब निगम कमिशनर गौतम जैन के पास पहुंची तो उन्होने मामले की जांच के लिए देर शाम एटीपी सुखदेव वशिष्ट को मौके पर भेजा, जहां इस बात पर मुहर लग गई कि सरकारी सील तोड़ कर वहां निर्माण किया जा रहा था। इसके बाद कमिशनर गौतम जैन ने तुरंत इस पूरी बिल्डिंग को सील करने के लिए टीम को भेजा और तीसरी बार बिल्डिंग को सील कर दिया।