जालंधर, ENS: बाबूलाभ सिंह नगर गली नंबर 10 में टॉवर को लेकर लोगों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि रातों-रात जग्गा सुखराज ने घर में टॉवर लगा लिया, जिसको लेकर आज इलाका निवासियों द्वारा रोष जाहिर किया जा रहा है।
वहीं जग्गा सुखराज का कहना हैकि उन्होंने किसी अवैध तरीके से टॉवर नहीं लगाया है। मौके पर मौजूद व्यक्ति ने टॉवर लगने को लेकर डाक्यूमेंट दिखाई और व्यक्ति ने कहा कि उसने प्रशासन से सभी परमिशन ली हुई है। व्यक्ति ने परमिशन के कागज दिखाते हुए कहा कि WHO की रिपोर्ट भी उनके पास है। व्यक्ति ने कहाकि उसने हाईकोर्ट से टॉवर लगने की परमिशन ली हुई है।
जबकि इलाका निवासियों का आरोप है कि अगर परमिशन है तो रातों-रात क्यों लगवाया। लोगों ने कहा कि बस्ती बावा खेल पुलिस को मामले की शिकायत दी है। वहीं महिला ने कहा कि जेई से टॉवर लगने के दौरान कर्मिशयल मीटर ना लगाने को लेकर बात की है। इसके बाद जेई ने उन्हें दफ्तर में बुलाया है और मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।
लोगों ने कहा कि वह इलाके में टॉवर नहीं लगने देंगे, अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह इसका विरोध करेंगे। इलाका निवासियों ने कहा कि उक्त मकान मालिक ने 6 माह पहले ही इलाके में घर लिया है। उन्होंने कहा कि टॉवर के विरोध को लेकर मकान मालिक से बात की गई थी, लेकिन सुनवाई ना होने के कारण आज इलाका निवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।