पंजाब, जालंधर: त्यौहारों के मद्देनजर सेहत विभाग एक्शन में दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए शहर में कई जगह छापेमारी कर रही है। त्यौहारों के सीज़न में मंगलवार को शहर में पेठा बनाने वाली फैक्टरी पर सेहत विभाग ने दबिश देते हुए 2 सैंपल भरे। बता दें की त्योहारों के सीज़न में मिलावटी सामान बेचने वालों पर छापेमारी कर मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए विभाग द्वारा छापामारी अभियान को तेज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक सहायक कमिश्नर (फूड सेफ्टी) डॉ. हरजोत सिंह एवं फूड सेफ्टी ऑफिसर राशू महाजन की टीम ने नई दाना मंडी तथा बस्ती मिट्ट में पेठा बनाने वाली फैक्ट्रियों में दबिश करके साफ सफाई व्यवस्था चैक की और बने हुए पेठे के 2 सैंपल भी भरे। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के समय मिलावट को रोकने के लिए छापामारी अभियान को तेज किया जाएगा।