जालंधर, ENS: ट्रैवल एजेंटों द्वारा विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों से ठगी मारने के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं पीड़ित ने ट्रैवल एजेंट द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 12.84 लाख ठग लिए। पीड़ित हरचंद ने मामले की शिकायत थाना रामामंडी की पुलिस को दे दी है। जांच के बाद पुलिस ने महिला सहित 2 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान काकी पिंड निवासी जतिंदर सिंह और दकोहा निवासी रोजी के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में नकोदर निवासी हरचंद ने बताया कि उसने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए आरोपियों के पास फाइल लगवाई थी। जिसकी फीस 12.84 हजार रुपए भी जमा करवा दिए थे। लेकिन फिर भी आरोपियों ने ना तो वीजा लगवाकर दिया और ना ही फीस के पैसे वापिस किए। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है।