जालंधर, ENS: कोर्ट कलां चौक के पास भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां देर रात जन्मदिन मनाकर फोटो करने के लिए निकले नौजवानों को वर्ना कार गाड़ी नंबर पीबी 08 एफसी 6992 में सवार चालक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धीरज निवासी फगवाड़ा के रूप में हुई है। जबकि घटना में 4 युवक घायल हुए है।
वहीं इस मामले को लेकर आज सिविल अस्पताल में हंगामा किया जा रहा है। दरअसल, बीते दिन हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे काबू कर लिया है। दूसरी ओर मृतक के परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था।
वहीं रोहित ने बताया वह अपने भाई और दोस्तों के साथ पटवारी ढाबे के पास खाना खाने के लिए गया था। इस दौरान वह फोटो करने के लिए भाई और दोस्तों के साथ बाहर आया जहां तेज रफ्तार कार सवार चालक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार चालक दीप नगर का रहने वाला है। वहीं घटना में घायल एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका आईसीयू में उपचार चल रहा है।