जालंधर, ENS: कैपिटल अस्पताल के बाहर भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट से आ रहा टाटा 407 कैंटर बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गया। बताया जा रहा है कि यह घटना अल सुबह हुई है। हालांकि इस हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान होने का मामला सामने नहीं आया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पठानकोट से आ रहा टाटा 407 कैंटर के ड्राईवर की आंख लगने से कैंटर बेकाबू हो गया और रैलिंग को तोड़ता हुआ कुछ दूरी पर जाकर रूक गया। हादसे के दौरान ड्राईवर मनजीत को कुछ चोटें आई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कैंटर को हटवाने का काम किया जा रहा है।