जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस ने वारदातों को अंजाम देने के मामले में 2 स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन बरामद किए है। वहीं काबू किए आरोपियों के हाथ-पांव टूटने पर वह माफी मांगते हुए दिखाई दिए। इस दौरान आरोपी गुहार लगाते हुए कह रहे है कि उनके गलती हो गई आगे से वह यह काम नहीं करेंगे।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसीपी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि शहर के टी प्वाइंट लैदर कंप्लैक्स, बस्ती बावा खेल के पास नाकेबंदी के दौरान उनकी टीम ने शक के आधार पर 2 बाइक सवार युवकों को रोका। इस दौरान दोनों की तालाशी के दौरान पुलिस को उनके कब्जे से फोन बरामद हुआ। पूछताछ दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने घर के बाहर से व्यक्ति से वह फोन छीना था।
आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र रमेश कुमार निवासी गुलाबिया मोहल्ला, बस्ती शेख और मनीष उर्फ नन्ना निवासी मोचियां मोहल्ला, बस्ती शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल और 2 अन्य फोन फोन बरामद किए है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना बस्ती बावा खेल में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 150 दिनांक 12.09.2024 ए/डी 304, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।