जालंधर, ENS: थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव बादशाहपुर के समीप बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां 2 गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दो गाड़ियों की टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे स्थानीय लोगों की मदद उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया। घायल की पहचान शुभम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।