जालंधर (ENS) : कांग्रेस के लोक सभा उम्मीदवार और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी देर शाम रविदास चौक के पास श्री गुरु रविदास धाम मे नतमस्तक होने के लिए पहुंचे।
इस मौके पर चन्नी के साथ कांग्रेस के नेता और पार्टी वर्कर भी मौजूद है। धाम परिसर मे पूर्व सीएम चन्नी से मिलने के लिए लोगो का जमावड़ा देखने को मिला। जहां चन्नी ने लोगो के साथ बैठ कर पंगत मे लंगर भी खाया।