37500 लीटर लाहन और 119 लीटर इलिसिट लिकर बरामद
जालंधर (वरूण)। एक्साइज विभाग की टीम ने जसकरण सिंह बराड़ के आदेशों पर ऑपरेशन रेड क्रॉस के अंतर्गत सतलुज दरिया के निकटवर्ती क्षेत्रों में दबिश देकर भारी मात्रा में लाहन बरामद करने की सफलता हासिल है।
एक्साइज इंस्पेक्टर रेशमा माही, हरविंदर सिंह ,परमजीत सिंह तथा बलदेव कृष्ण ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए बताया कि मंड इलाके के निकटवर्ती गांव धर्मे दिया चन्ना, बूटे दिया चन्ना, म्यऊंवाल, भोदे और वेरन में दबिश देकर 3 ड्रम, 24 बडी व 27 छोटी तरपाले बरामद की।
जिनमे 37500 लीटर लाहन और 119 लीटर इलिसिट लिकर मौजूद थी । जिसे एक्साइज विभाग की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।