सेक्टर तीन के आधीन 3 star कालोनी में बन रही 50 अवैध कोठियों तथा 12 दुकानों पर एटीपी की मेहरबानी जारी
जालंधर (अनिल वर्मा): निगम में काम करने वाले चंद कर्मचारी ही फील्ड में काम करते नजर आते हैं । बाकी मौज मस्ती कर शाम को घर लौट जाते हैं, मगर कभी भी कमिशनर गौतम जैन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि एटीपी सुखदेव वशिष्ट के अलावा बाकी एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टरों द्वारा अपने अपने सैक्टर में डैमोलेशन की कारवाई क्यों नहीं की जा रही ? क्या सभी दफ्तरों में बैठ कर मलाई खा रहे हैं जिसका हिस्सा उच्चाधिकारियों को भी पहुंच रहा है ?
ताजा मामला लंबा रोड पर स्थित गुलमोहर सिटी का है यह कालोनी सैक्टर 4 के आधीन है जिसका चार्ज एटीपी सुखदेव वशिष्ट के पास है। उन्होने यहां पिछले एक माह दौरान चार बार अवैध कोठियों का काम रुकवाया और नोटिस जारी किए। इसी के साथ दर्जनभर अवैध कोठियों को सील भी किया गया। मगर इसके बावजूद भी यहां अवैध कंस्ट्रक्शन का काम निरंतर जारी रहा। आज सुबह एटीपी सुखदेव वशिष्ट की ओर यहां बन रही 6 कोठियों को डिच मशीन चला कर धवस्त कर दिया।
इसी के साथ कालोनाईजर को नोटिस जारी कर कालोनी सबंधी दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है। आरोप है कि गुलमोहर सिटी के ईर्द गिर्द कई अवैध एक्सटैंशन को जोड़ा गया जहां डीलरों द्वारा प्लाट खरीद कर बिना नक्शा पास करवाए कोठियां बना कर बेची जा रही है। इस मामले में निगम कमिशनर को एक विस्तारपूर्वक शिकायत भी मिली है । जिसमें इस अवैध कालोनी को किस तरह वैध बता कर लोगों को मूर्ख बनाकर लूटा जा रहा है।
वहीं इसी कालोनी के ठीक सामने सैक्टर 3 के अधीन थ्री स्टार कालोनी के अंदर भी कई डीलरों द्वारा 50 से ज्यादा कोठियां बनाई जा रही है जिसका न तो नक्शा पास है और न ही इस कालोनी का हिस्सा नगर निगम की ओर से अप्रूवड है। सारा खेल नगर निगम के लालची अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। यहां एक भी एटीपी और बिल्डिंग इंस्पैक्टर की ओर से काम बंद नहीं करवाया गया। मिली जानकारी अनुसार यहां एक कांग्रेसी नेता का करीबी 10 दुकानें एक ही लाईन में बना रहा है। जिसका अभी लैंटर नहीं डाला गया मामले सबंधी शिकायत कमिशनर गौतम जैन के टेबल पर कारवाई के लिए पिछले एक महीने से दबी हुई है।