जालंधर (वरूण)। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशा निर्देशों पर थाना रामामंडी की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी संतोषी नगर के पास मौजूद थी तभी सूचना मिली की सिमरनजीत सिंह उर्फ भाऊ पुत्र अमर सिंह काजी मंडी, जैदेव उर्फ अजय उतपुत्र सुखदेव राव वासी भीम नगर, धीरज शर्मा उर्फ बाबा पुत्र अश्वनी शर्मा वासी अमेरिक नगर जो अवैध शराब की तस्करी का कारोबार करते हैं।
इन्होंने अवैध शराब सुखा लाहोरिये की मार्केट में एक दुकान में स्टॉक कर कर रखी है जिसे वह कंटेनर में लेकर आए थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर उक्त दुकान से 109 पेटी अवैध शराब जब्त कर ली। जबकि तीनों आरोपी अभी फरार हैं जिनके ऊपर पहले भी मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।