जालंधरः खांबडा रोड पर स्थित जालंधर एनक्लेव में बुधवार बीती रात लुटेरे श्री विश्वकर्मा धर्मशाला में घुसकर पंडित को लूटने का मामला सामने आया है। इस मामले में जब चोर मंदिर में घुसकर पंडित को लूटने लगे तो पंडित ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर इलाके के लोग और मंदिर कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे तो लुटेरे अपनी बाइक वहीं छोड़कर कर फरार हो गए।
पंडित विजय शास्त्री ने बताया कि कुछ युवक मंदिर के बाहर बैठे हुए थे। मंदिर में आरती होने के बाद उन्होंने अंदर आकर प्रसाद भी लिया और मंदिर में कोई न देख उन्होंने धमकाते पैसों की मांग करने लगे, जिसके बाद उसने शोर मचा दिया और वह बाइक छोड़कर भाग गए। मंदिर में इकट्ठे हुए लोगों ने लूट की सूचना पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बाइक को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है।