जालंधरः आए दिन साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साइबर ठगों ने अब नए-नए तरीकों से ठगी करना शुरू कर दिया है। साइबर ठग अब लोगों को फोन के जरिए नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर सामान बेचने का झांसा देकर चूना लगा रहे हैं। ताज़ा मामला जालंधर के अबादपुरा से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने सामान बेचने का झांसा देकर महिला से 50 हजार रुपये ठग लिए।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने दिसंबर के महीने सोशल मीड़िया पर आन लाइन सूट देखे थे, जिसे खरीदने के लिए उसने मैसेज किया। दूसरी तरफ से सामान भेजने से पहले पैसों की पहले मांग की पीड़ित महिला ने पैसे भेज दिए तो बाद में फर्जी कोरियर नंबर आ गया। उसने बताया कि एक सप्ताह बीतने के बाद कोरियर नहीं आया, जिसके बाद उसने काल की तो उसे टाल मटोल किए जाने लगा। एक महीना बीत जाने के बाद सामान नहीं आया तो उसने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने दौरान आरोपित बठिंडा की रहने वाले अवतार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।