जालंधर (वरूण)। थाना बारादरी की पुलिस ने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान भूपिंदर सिंह उर्फ बबलू पुत्र गुरदेव सिंह वासी पंजाबी बाग, रोहित राय पुत्र सुरेंद्रपाल वासी पाली हिल के रूप में बताई जा रही है। थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी स्नैचिंग की वारदात करने के आदी हैं और आज मोटरसाइकिल पर सवार होकर कमल पैलेस की ओर आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को छीना छपटी के 8 मोबाइल तथा वारदातों में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।