जालन्धर/विजयः बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे इनोसैंट हार्टस ग्रुप ने दिशा-एक अभियान के तहत डिजिटल प्रिजर्वेशन डे मनाया, जिसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल उपकरणोंं के संरक्षण के बारे जागरूक करना था। इस अवसर पर डिजिटल उपकरणों के संरक्षण की आवश्यकता और प्रक्रिया को उजागर करने हेतु छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमेंं इनोसैंंट हार्टस ग्रुप के आई.टी., मैनेजमैंंट और एम.एल.एस. विभाग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने रचनात्मक विचारों के साथ डिजिटल उपकरणों को संरक्षित करने के विभिन्न तरीकोंं, नीतियोंं और बुनियादी ढांचे को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। मिस पुनीत कुमारी (प्रमुख, स्कूल ऑफ आईटी) ने कहा कि डिजिटलाइजेशन हमेंं मोबाइल डिवाइस पर सूचनाओंं को प्रभावी ढंग से संरक्षित करने और एक्सेस करने मेंं सक्षम बनाता है। सूचना की निरंतर पहुंच के लिए डाटा को प्रभावी ढंग से संरक्षित करना हमारा मुख्य कर्तव्य है। गतिविधि के विजेता थे:
1. प्रथम पुरस्कारः एकता (बीसीए-पांचवां सैमेस्टर)
2. दूसरा पुरस्कारः डेज़ी (बीसीए-प्रथम सैमेस्टर)
3. तीसरा पुरस्कारः मुस्कान कौर (बीबीए-प्रथम सैमेस्टर)