जालंधर (वरूण)। सुच्ची पिंड में कुछ लोगों ने एक लड़की का रास्ता रोका और उसके साथ अभद्रता की। इस दौरान जब लड़की की मां विरोध करने पहुंची तो गुंडों ने उनके सिर पर ईंट मारकर घायल दिया। यही नहीं पड़ोसियों ने मिलकर रीता सिंह और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान पड़ोसी परिवार ने रीता सिंह के घर पर जमकर पत्थर और ईंट बरसाए। दवराजे और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।
जानकारी देते हुए रीता सिंह ने बताया कि उनकी बेटी को पड़ोसी हरजिंदर सिंह का बेटा सनी और मनी रोक कर तंग करता था। जब वह मौके पर पहुंच गई तो हरजिंदर सिंह और उनकी पत्नी व सनी-मनी ने मिलकर उन पर हमला कर दिया।
रीता सिंह ने बताया कि बेटी का रास्ता रोका और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। जब वह बेटी को बचाने के लिए पहुंची तो सनी और मनी ने सिर पर पत्थर मार कर सिर फोड़ दिया। घटना की सारी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई।