जालंधर (वरुण)। एक्साइज विभाग की टीम द्वारा curo mall में स्थित Headquarters Restaurant पर दबिश दी गई है।
एक्साइज विभाग के जालंधर जॉन-2 की टीम को सूचना मिली थी कि Headquarters Restaurant का डिलीवरी ब्वॉय फुड सप्लाई करने की आड़ में शराब सप्लाई करता है। सूचना के आधार पर मेकडानल जीटी रोड के पास उक्त डिलीवरी ब्वॉय को बियर औऱ विस्की सहित काबू कर लिया गया।
पूछपाछ के दौरान पकड़े गए युवक काकी ने बताया कि वह फगवाड़ा से शराब लेकर रेस्टुरेंट जा रहा था। एक्साइज टीम ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जिसके पश्चात एक्साइड इंस्पैक्टर गौतम, राम मुर्ति, रमन भगत, परमजित सिंह गिल, रविन्दर कुमार व अन्य टीम ने curo mall में Headquarters Restaurant पर जाकर चैकिंग की लेकिन टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ।